अंडरपास के समीप शराब की दुकान खोले जाने का जमकर विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर: अंडरपास के समीप बीते दिवस जनता के विरोध के बाद भी अंग्रेजी शराब की दुकान खोल दी गई। जिसको लेकर क्षेत्र की तमाम महिलाएं मुखर हो गई और उन्होंने निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा के नेतृत्व में शराब की दुकान के सामने ही देर रात तक धरना दे दिया था। उनका कहना था कि किसी भी दशा में यहां शराब की दुकान खोलने नहीं दी जाएगी। आज दर्जनो महिलाएं जिला आबकारी कार्यालय पहुंच गई और धरना देकर बैठ गई।
उन्होंने कहा कि यह दुकान गल्ला मंडी में खोली जानी थी लेकिन मानको को ताक पर रखते हुए इस शराब की दुकान को आबादी के बीच खोला दिया गया है, जहां सुबह से शाम तक महिलाओं और बच्चों का आवागमन रहता है। ऐसे में शराब की दुकान खुलने से यहां का माहौल खराब होगा। जिससे कोई भी अनहोनी हो सकती है।
निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा ने कहा कि अन्य जगह की प्रस्तावित शराब की दुकान को यहां दिया गया है। जबकि अंडरपास की लड़ाई इसलिए लड़ी गई कि सैकड़ो हजारों लोगों को अंडरपास का लाभ मिल सके, लेकिन सरकार अंडरपास का निर्माण न कर यहां शराब की दुकान खोल रही है। जिससे साफ लग रहा है कि जो सरकार नशा मुक्त राज्य करने की बात कहती थी वह अब नशा युक्त राज्य बनाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा शराब की दुकान खोलने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोग प्रभावित होंगे और कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालात में इस क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खोलने नहीं दी जाएगी।