न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। अनेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में 9 नवम्बर सांयकाल 4:30 बजे से यार्षिकोत्सव युगांतर में चनोर मुख्य अतिथि शिरक्त करेंगे। अभिनेता हेमंत पाण्डेय जो कि काफी फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुके है तथा ऑफिस प्रसिद्ध सीरियल में पाण्डे जी की भूमिका में पूरे भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में धूम मचाई थी।

हेमन्त पाण्डे जो कि मूलत पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं तथा उत्तराखण्ड से उनका विशेष लगाव है। अभी हाल ही में उनकी 2-3 बड़ी फिल्में आ रही हैं जिसमें वह मुख्य भूमिका में दिखेंगे। हेमन्त पाण्डे का फुटबाल में भी विशेष लगाव है अपने स्कूल के दिनों में अच्छे फुटबाल खिलाडी भी रह चुके है। प्रबंधक सुभाष अरोरा द्वारा उत्तराखण्ड में फुटबाल के प्रसार यो लिए किये जा रहे प्रयासों से प्रभावित हुए तथा अमेनिटी में आने की अपनी सहमति प्रदान की जो कि रूद्रपुर निवासियों के लिए हर्ष की बात है।