26.1 C
Rudrapur
Sunday, March 16, 2025

Rudrapur : आर.आई.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट को सर्वश्रेष्ठ इण्डस्ट्री-अकादमीय लिंकेज इंस्टीट्यूट अवॉर्ड, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। आर.आई.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट भगवानपुर (रुद्रपुर) को उत्तराखण्ड क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ इण्डस्ट्री-अकादमीय लिंकेज इंस्टीट्यूट का अवार्ड दिया गया। देहरादून में आयोजित समारोह में माननीय उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत जी द्वारा संस्थान को यह अवार्ड दिया गया।
आर.आई.टी. को सर्वश्रेष्ठ इंस्टीट्यूट अवार्ड मिलने से उसके अध्यापकों एवं छात्र/छात्राओं में अत्यन्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आर.आई.टी. ने अपने छात्र/छात्राओं को विभिन्न कम्पनियों में प्लेसमेन्ट देकर पूरे कुमाऊँ में अपना नाम किया है। अवार्ड लेते हुए संस्थान के चेयरमेन अतुल बंसल ने बताया कि संस्थान का इण्डस्ट्रीज के साथ ट्रेनिंग, गेस्ट लैक्चर और प्लेसमेन्ट का जो तालमेल रहा है उसने संस्थान को तकनीकी एवं मेडिकल शिक्षा को सर्वोच्च स्तर पर पहुँचा दिया है। मुख्यत: बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ जिन्होने संस्थान के साथ लगातार छात्रों को उच्च स्तर का शिक्षण देने में मदद की उनमें ग्रीन ड्यून्स दुबई, टाटा मोटर्स लि., बजाज ऑटो लि., होण्डा पावर लि., श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि. (ऊषा गु्रप), औरंगाबाद इलैक्ट्रिकल्स लि., राने एन. एस. के. लि., जे. टैक्ट सोना ऑटोमोटिव लि., मदरसन सूमी सिस्टम लि., मिण्डा इण्डस्ट्रीज लि., जे.बी. एम. गु्रप, टोयोडा गोसाई मिण्डा लि., यूनिक मैप प्रोजेक्ट प्रा. लि. इत्यादि है। संस्थान के चेयरमेन अतुल बंसल, अध्यक्षा नैन्सी बंसल एवं प्रधानाचार्य एण्एनण्वर्मा ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्रों को बधाई देते हुए यह कहा कि आर.आई.टी. को सवेश्रेष्ठ इंस्टीट्यूट का अवार्ड दिया गया है।

इस का पूरा श्रेय समस्त शिक्षकों, कर्मचारियो एवं छात्रों की मेहनत एवं कामयाबी बताया एवं साथ ही साथ उन्होने भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है। उन्होने कहा कि किसी भी संस्थान के सर्वश्रेष्ठ होने के लिए उसका इण्डस्ट्री के साथ तालमेल बहुत ही आवश्यक है, जो कि काफी हद तक आर. आई.टी. ने हासिल किया है उन्होने कहा कि संस्थान द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अनेक प्रकार के इण्डस्ट्री सम्बन्धित कार्यक्रम किये जाते रहे है तथा भविष्य में भी होते रहेंगे।

इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य, चेयरमेन, संस्थान के इंजीनियरिंग हेड चन्दन गुप्ता, फार्मेसी के डायरेक्टर राजीव तोमर, फार्मेसी प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश, विभागाध्यक्ष रिषभ वर्मा, संदीप सिंह नेगी, वेद प्रकाश सहित समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर