26.1 C
Rudrapur
Sunday, March 16, 2025

Rudrapur : कॉस्मेटिक दुकान में भीषण आग लगने से 4 से 6 लाख का सामान जलकर राख, पढ़े पूरी जानकारी…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप रोड पर स्थित चामुंडा मंदिर से थोड़ा आगे सामने एक कॉस्मेटिक की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

वहीं समाजसेवी संजय ठुकराल ने घटनास्थल पर पहुंकर दुकान मालिक सोमपाल पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ट्रांजिट कैंप ठाकुर नगर से मुलाकात की। दुकान मालिक ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौटे थे। कुछ समय बाद, जब वह सड़क से गुजर रहे थे, तो एक मूंगफली वाले ने उन्हें बताया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। उन्होंने बताया कि मैंने तुरंत अपनी दुकान में जाकर देखा, तो सच में धुआं निकल रहा था। तभी मैंने फौरन 112 पर कॉल किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।

सोमपाल के मुताबिक, दुकान में करीब 4 से 6 लाख रुपये का माल था, जो अब जलकर राख हो चुका है। वह पिछले दो साल से इस दुकान को चला रहे थे और अपने परिवार का पालन-पोषण इसी से कर रहे थे। समाजसेवी संजय ठुकराल ने सोमपाल से संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगे और नुकसान की भरपाई के लिए मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर