न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की भाजपा में वापसी की चर्चाओं का बीच उनसे जुड़ा एक ऑडियो टेप वायरल हो रहा है। हालांकि ऑडियो टेप पुराना बताया जा रहा है। वायरल टेप में हिंदुओं को गाली देते हुए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि पूर्व विधायक ठुकराल के विवाद कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भी विवादित होने के चलते ही भाजपा ने न सिर्फ उनका टिकट काटा बल्कि उनको पार्टी से निष्कासित भी कर दिया। उस समय ठुकराल से जुड़े कई ऑडियो टेप वायरल हुए, जिनमें भाजपा की एक वरिष्ठ नेत्री से लेकर पार्टी के तमाम नेताओं व हिन्दू समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी।
हालांकि, ठुकराल ने ऑडियो टेप को किसी षड्यंत्र का हिस्सा बताते हुए फर्जी करार दिया था। राजनीतिक जीवन में करीब ढाई साल हाशिये पर रहने के बाद निकाय चुनाव में जैसे ही उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा तेज हुई तो एक बार फिर उनका एक ऑडियो टेप वायरल हुआ। इस टेप में स्थानीय कांग्रेस नेत्री व उनके पति को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। हालांकि इसको लेकर भी ठुकराल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर उनके खिलाफ साजिश की बात कही। इधर, विगत दिवस जैसे ही इस बात की चर्चा शुरू हुई कि ठुकराल भाजपा में जा सकते हैं। वैसे ही उनका एक ऑडियो टेप भी वायरल हुआ। जिसमें हिन्दू समाज के लिए बेहद गंदी भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।
बता दें कि उनसे जुड़े ऑडियो टेप का लगातार वायरल होने से ठुकराल के राजनीतिक जीवन पर पड़ रहा है। अब चूंकि कहा जा रहा है कि ठुकराल भाजपा में जाने के लिए देहरादून पहुंचे तो देखना होगा कि भाजपा लगातार विवादों में रहने वाले ठुकराल के लिए अपने दरवाजे खोलती है। या फिर कांग्रेस की तरह ठुकराल को भाजपा से भी नो एंट्री का साइन दिखाया जाएगा। ख़ैर, खबर है कि ठुकराल ने देहरादून में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की है। फिलहाल सभी को ठुकराल की भाजपा में वापसी के लिए संगठन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हामी का इंतजार है।
ReplyForwardAdd reaction |