राजनैतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने जताया शोक
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। वैष्णो देवी मन्दिर, वैष्णवी शक्ति पीठ आश्रम आदर्श कॉलोनी की पूजनीय स्वर्ग फार्म वाली देवी महामंडलेश्वर माँ हंसेश्वरी भारती जी बीती रात 10 बजे परमात्मा के श्री चरणो में ब्रहमलीन हो गईं। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम राजनैतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े तमाम लोगों ने मंदिर पहुंचकर शोक जताया और दिवंगत माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मां हंसेश्वरी भारती की अंतिम यात्रा आज सुबह 10.30 बजे रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी वैष्णो देवी मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर माथा टेककर किच्छा रोड स्थित मोक्षधाम पर पहुंची। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र सतनाम ने चिता को मुखाग्रि दी।

इस दौरान अंतिम यात्रा में शामिल स्वामी नारायण चैतन्य महाराज, विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भारत भूषण चुघ, संजय ठुकराल, संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, मोहन खेड़ा, अनिल शर्मा, बाबू खान, वेदप्रकाश शर्मा, ताराचंद्र अग्रवाल, गोविंद राय, हिमांशु गाबा, सुशील गाबा, रजनीश ग्रोवर, प्रमोद शर्मा, राजकुमार सीकरी, राजकुमार गुंबर, केके दास, प्रीत ग्रोवर, साहब सिंह, पवन गाबा पल्ली, सतपाल ठुकराल, राजेंद्र पाल, अमन पाल, अजय पाल, रविंद्र शर्मा, राजकुमार खनिजो, गुरमीत सिंह, कैलाश गर्ग, राजेश श्यामपुरिया, आनंद अग्रवाल, सुरेश मित्तल, सतीश जैन, नरेंद्र बंसल, नवनीत शर्मा आदि मौजूद रहे।