न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। पार्किंग स्थल का शुभारंभ होने पर आज निवर्तमान पार्षद सुरेश गौरी ने विधायक शिव अरोरा को बुके भेंटकर उनका आभार जताया। गौरी ने कहा कि जिस प्रकार से रुद्रपुर का यातायात लगातार बढ़ रहा है ऐसे में पार्किंग का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक था। लंबे अरसे से शहर के लोग भी पार्किंग बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन इस और किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया।
पार्किंग ना होने के कारण आए दिन शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी, ऐसे में अब महानगर के रूप में तब्दील हो चुके रुद्रपुर में पार्किंग स्थल बेहद जरूरी हो गया था। इसी बात का संज्ञान लेते हुए विधायक शिव अरोरा ने जगह चिन्हित कर शहर के बीचो-बीच पार्किंग का शुभारंभ किया है और लोगों की जन भावनाओं का भी ख्याल किया है ताकि उन्हें पार्किंग की सुविधाजनक व्यवस्था मिल सके।
गौरी ने कहा कि विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से बनी पार्किंग का लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा और शहर को जाम से भी निजात मिलेगी ।उन्होंने पार्किंग स्थल बनाए जाने पर विधायक शिव अरोरा का आभार जताया।