न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय की महिला और पुरुष वुडबॉल टीम, प्रशिक्षण शिविर के उपरांत, आज 5 मार्च 2025 को रात 10 बजे रुद्रपुर महाविद्यालय से वडोदरा, गुजरात के लिए रवाना होगी। यहां, पारुल यूनिवर्सिटी में 7 से 10 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वुडबॉल महिला-पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 में कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम भाग लेगी।
क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा के अनुसार, टीम के प्रशिक्षक एन.पी. शर्मा, लोकेश पांडे, श्वेता भाकुनी और लक्ष्मी हैं। महिला टीम में डी.एस.बी. परिसर नैनीताल की वैशाली पांडे, राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी की कामिनी, चेतना पांडे, प्रिया गोस्वामी, महाविद्यालय रुद्रपुर की आस्था, काशीष शर्मा, अंजली गंगवार, गरिमा राणा और काशीपुर महाविद्यालय की मनजोत कौर शामिल हैं। पुरुष वर्ग में डी.एस.बी. परिसर नैनीताल के आदित्य टम्टा, तेजस्वी कुमार, राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी के संदीप, राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर के योगेश पांडे, चेतन भट्ट, पवन बिष्ट, दीपक अधिकारी, सुनील, रोहित और सचिन पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम में शामिल हैं।
प्रशिक्षण शिविर का समापन आज 5 मार्च 2025 को मनोज सरकार स्पोट्र्स स्टेडियम रुद्रपुर में जिला किरण अधिकारी उधम सिंह नगर जानकी कार्की द्वारा किया गया, जिन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी और कहा कि टीम अच्छा प्रदर्शन करके लौटेगी। इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय देहरादून और कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों के बीच अभ्यास मैच भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर रघुवीर विर्क, डॉ. राजेश कुमार, अक्षत पुंडीर, अमन बिष्ट और अन्य लोग उपस्थित थे।