22.1 C
Rudrapur
Wednesday, March 12, 2025

Rudrapur : कुमार आटोव्हील्स में दो नयी इलेक्ट्रिक कार ‘XEV 9e’ एवं ‘BE 6’ की हुई लांचिंग, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की नई इलेक्ट्रिक कारें ‘XEV 9e’ एवं ‘BE 6’ का भव्य लॉन्च कल रूद्रपुर स्थित मी0 कुमार ऑटोव्हील्स प्रा0लि0 के शोरूम में हुआ। इस कार्यक्रम में महिन्द्रा कम्पनी के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल, निदेशक अभिषेक अग्रवाल, निदेशक सौरभ अग्रवाल, निदेशक रुक्मण अग्रवाल, निदेशक सरीन अग्रवाल और शुभम अग्रवाल के साथ महिन्द्रा कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के महाप्रबंधक सेल्स विपिन पाण्डे और प्रबंधक तारिक शम्सी ने इन वाहनों के फीचर्स और उनकी विशेषताओं के बारे में उपस्थित ग्राहकों को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महिन्द्रा ने इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में अपनी नई कार ‘XEV 9e’ एवं ‘BE 6’ लॉन्च करके बाजार में हलचल मचा दी है। महिन्द्रा की ‘XEV 9e’ 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 21.90 लाख से 30.50 लाख तक है। यह कार 4 वेरिएंट्स और 1 गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध है। इसकी खासियतों में सात एयरबैग्स, एडवांस्ड चार्जिंग सिस्टम जो 20त्न से 80त्न चार्ज में सिर्फ 20 मिनट का समय लेता है, और 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड छह सेकंड में प्राप्त करने की क्षमता शामिल है। इसमें ट्रिपल स्क्रीन और शानदार इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जिसमें हरमन कार्डोन के 16 स्पीकर्स के साथ बेहतरीन साउंड सिस्टम है। इसके अलावा, कार में सुरक्षा के लिए पांच रडार, 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2-एडीएएस सिस्टम दिया गया है, जिससे यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इसके अलावा, कार में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ग्लास रूफ और ऑटो पार्क जैसी सुविधाएँ हैं। इसका मस्कुलर एक्सटीरियर और 20 इंच के अलॉय व्हील्स इसे आकर्षक बनाते हैं। महिन्द्रा ‘BE 6’ की कीमत 18.90 लाख से 26.90 लाख तक है।

इस कार में पैक थ्री में सोनिक स्टूडियो, पैनोरमिक सनरूफ, 43 इंच की स्क्रीन और तीन ड्राइव मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और रडार्स का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी के निदेशकों ने इस अवसर पर कम्पनी की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि उच्च गुणवत्ता और परफॉर्मेंस के कारण महिन्द्रा इंडिया के प्रमुख डीलर्स में शामिल है। उन्होंने वाहन रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि भविष्य में महिन्द्रा के और भी सेगमेंट लॉन्च किए जाएंगे। ‘XEV 9e’ का 7-सीटर वेरिएंट भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कार्यक्रम में महिन्द्रा कम्पनी के अधिकारी, इंश्योरेंस और फाइनेंस कंपनी के अधिकारी, शोरूम के कर्मचारीगण और शहर के गणमान्य लोग एवं ग्राहक उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर