न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। स्थानीय मॉडल कॉलोनी स्थित प्रतिष्ठित कोलंबस पब्लिक स्कूल में आज इंटरैक्ट क्लब द्वारा एक शानदार अंतर्विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर जिले के 21 स्कूलों के 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज आयोजित इस प्रतियोगिता में जेसीज पब्लिक स्कूल ने अर्जित अंकों के आधार पर ‘चैम्पीयन स्कूल का खिताब जीता। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोटेरियन सी.ए. जयप्रकाश अग्रवाल, विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार खेड़ा, और प्रधानाचार्य मनोज कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। तत्पश्चात, मुख्य अतिथि को दुशाला ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। मनोज कुमार खेड़ा ने स्वागत भाषण देते हुए सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और टूर्नामेंट में खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर इंटरैक्ट क्लब की संयुक्त सचिव और टूर्नामेंट की इवेंट कोऑर्डिनेटर वृंदा खेड़ा ने भी सभी को संबोधित किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल के दौरान छात्रों ने बेहतरीन चालें चलीं और निर्णायक मुकाबले देखने को मिले। प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और एकाग्रता से सभी को प्रभावित किया। प्रतियोगिता के अंडर-15 आयु वर्ग के बालिका वर्ग में जी0डी0 गोयंका स्कूल की सम्यकता विजेता रही जबकि जे0एम0डी0 स्कूल, हल्द्वानी की भाविका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी आयु के बालक वर्ग में सिंथिया स्कूल, हल्द्वानी के गर्वित विजेता रहे व औरम स्कूल, हल्द्वानी के अक्षत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं अंडर-19 आयु वर्ग के बालिका वर्ग में औरम स्कूल हल्द्वानी की तोशी विजेता रहीं व जेसीज पब्लिक स्कूल की आन्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी आयु के बालक वर्ग में आर0ए0एन0 पब्लिक स्कूल के भव्य विजेता रहे, जबकि जेसीज पब्लिक स्कूल के गुरसिमर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों के मानसिक विकास, रणनीतिक सोच और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।

उन्होंने बताया कि इंटरैक्ट क्लब द्वारा छात्रों को एक मंच प्रदान किया गया है, जहाँ वे अपने शतरंज कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं और अन्य स्कूलों के छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर सकते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ावा मिलता है। समापन समारोह में मनोज कुमार खेड़ा ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों को भविष्य में इस खेल को और अधिक गंभीरता से अपनाने की आवश्यकता है जिससे कि उनमें रणनीतिक सोच, एकाग्रता और खेल भावना को विकसित किया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों के व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाती हैं। अंत में, इंटरैक्ट क्लब की सलाहकार डॉ. परविंदर कौर व श्रीमती रिद्धि कोचक ने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ते हुए सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों व अभिभावकों का धन्यवाद किया।
इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी से पधारी क्यू0 एंड क्यू0 मेंटॉजऱ् चेस अकादमी के सलाहकारों की टीम को इस प्रत्योगिता को सफल बाबने में अहम भूमिका निभाने के लिए उनका विशेष आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से पधारे छात्र, अभिभावक, शिक्षक और कोलंबस पब्लिक स्कूल के इंटरैक्ट क्लब के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।