न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों के तहत भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली और एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में 10 मार्च से जिले के सभी ब्लॉकों में सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर और कैश ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए दो दिवसीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। डोभाल ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड, जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, भारत के अलावा विदेशों में भी सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है। शिविरों में आवेदन के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं।
यह शिविर निम्नलिखित तिथियों और स्थानों पर आयोजित होंगे
10-11 मार्च 2025: ब्लॉक परिसर खटीमा
14-17 मार्च: ब्लॉक परिसर सितारगंज
18-19 मार्च: ब्लॉक परिसर रुद्रपुर
20-21 मार्च: ब्लॉक परिसर गदरपुर
22-24 मार्च: ब्लॉक परिसर बाजपुर
25-26 मार्च: ब्लॉक परिसर काशीपुर
27-28 मार्च: ब्लॉक परिसर जसपुर