न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर: ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इस पंक्ति को महत्व देते हुए जी.आर.डी. इण्टरनेशनल स्कूल धौलपुर में खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट रोटरी क्लब रुद्रपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम सभी टीमों के सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की गई विद्यालय के वाइस चेयरमैन सतनाम सिंह चावला, प्रधानाचार्य सुरभि रस्तोगी, उप प्रधानाचार्य साधना बट्सर तथा मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटरियन जयप्रकाश ने सभी टीम के सदस्यों से परिचय किया। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटरियन जयप्रकाश जी ने सभी टीमों को शुभकामना प्रदान की तथा खेल भावना का परिचय देने का अनुरोध करते हुए मैच का शुभारम्भ किया।

बालक वर्ग में प्रथम लीग मैच में जेपीएस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर ने नालंदा रेजिडेंशियल स्कूल को, द्वितीय लीग मैच में स्टोन रिज़ इंटरनेशनल स्कूल ने कोलंबस पब्लिक स्कूल को पराजित किया। प्रथम सेमी फाइनल मैच में जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल ने, स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल को तथा द्वितीय सेमी फाइनल मैच में जेपीएस पब्लिक स्कूल ने, गुरुकुल स्कूल किच्छा को पराजित किया।
फाइनल मैच में जेपीएस पब्लिक स्कूल ने जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। बालिका वर्ग में प्रथम लीग मैच में स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल ने कोलंबस पब्लिक स्कूल को, द्वितीय लीग मैच में जेपीएस पब्लिक स्कूल ने नालंदा रेजिडेंशियल स्कूल को पराजित किया। प्रथम सेमीफाइनल मैच में जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल ने, स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल को तथा द्वितीय सेमीफाइनल मैच में जेपीएस पब्लिक स्कूल ने नालंदा रेजिडेंशियल स्कूल किच्छा को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में जेपीएस पब्लिक स्कूल ने जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। सभी प्रतिभागी विद्यालयों के खिलाडिय़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित किया। जेड आई आर बरेली वृन्दाखेड़ा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के वाइस चेयरमैन, प्रधानाचार्य तथा प्रधानाचार्य ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया।