न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर आज सुभाष कॉलोनी के दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने बाजार चौकी पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नशे के कारण मोहल्ले में आए दिन चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है और महिलाएं भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही। वार्ड नंबर 29 सुभाष कॉलोनी की आज दर्जनों महिलाएं और पुरुष बाजार चौकी पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर वहां बैठ गए। उनका कहना था कि पुलिस की नाक के नीचे नशे का कारोबार किया जा रहा है।
मोहल्ले के युवा चरस, गांजा, अफीम के शिकार हो रहे हैं और अपने नशे को पूरा करने के लिए वह आए दिन घरों में चोरियां कर रहे हैं। जिसके चलते पिछले दिनों कई घरों से मोबाइल व अन्य सामान चोरी हो चुका है, साथ ही महिलाओं में भी डर का माहौल है, क्योंकि नशे के लती यह युवा कभी भी कोई हादसा कर सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि इस नशे के कारोबार पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाए और नशे का कारोबार समाप्त किया जाए। उन्होंने चोरी करते हुए दो संदिग्ध लोगों को भी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस दौरान राजू सागर, शोभा, राम अवतार, हैप्पी सिंह, प्रेम सिंह, रिंकू, मनोज, सुखविंदर सिंह, अजय पाल, मदन पाल, सरवन पाल, आदि मौजूद थे।