तमाम चर्चाओं के बीच खेड़ा का नाम उछला तो ठुकराल ब्रदर्स ने खरीदा पर्चा
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिये कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। लेकिन पार्टी हाईकमान ने रुद्रपुर में अपना पत्ता नहीं खोला है। माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान रुद्रपुर में अपना चेहरा घोषित करने को लेकर पसोपेश की स्थिति में है। सूत्रों की मानें तो पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की कांग्रेस में एंट्री को लेकर पार्टी के भीतर ही विरोध बढ़ रहा है। ऐसे में पार्टी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को नाराज नहीं करना चाहती है। ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस ने ठुकराल की एंट्री कराने के फैसले को केन्द्रीय हाईकमान पर छोड़ दिया है। अब केन्द्रीय नेताओं की स्वीकृति के बाद ही कांग्रेस में ठुकराल की एंट्री का रास्ता साफ होगा। तब तक ठुकराल को इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, राजकुमार ठुकराल और उनके भाई ने नामांकन पत्र का एक-एक सेट क्रय कर लिया है। शनिवार को राजकुमार ठुकराल और संजय ठुकराल अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र खरीदने के लिये डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि उन्होंने चेयरमैन रहते हुये तमाम विकास कार्य किये हैं। वे एक बार फिर से रुद्रपुर की जनता की सेवा करने के लिये तैयार हैं।
कांग्रेस में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिये 48 घंटे का इंतजार करना होगा। उधर, शहर में मोहन खेड़ा को लेकर चर्चा है कि पार्टी उनके नाम पर सहमत हो गयी है। हालांकि, पार्टी के शीर्ष नेता इसको लेकर स्थिति साफ होने तक कुछ भी बोलने से हिचकिचा रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा ने भी अपना नो ड्यूज प्रमाण पत्र ले लिया है। एक चर्चा है कि ठुकराल के नाम पर सहमति नहीं बनने पर कांग्रेस मीना शर्मा पर दांव पर खेल सकती है।
हम रुद्रपुर में कांग्रेस की जीत के लिये तैयार हैं। पैनल में चार लोगों का नाम भेजा गया है। जिसमें मीना शर्मा का भी नाम है। पार्टी हाईकमान को अंतिम फैसला लेना है। जो भी निर्णय होगा, उसके अनुरूप ही आगे काम किया जाएगा।
हिमांशु गाबा
जिलाध्यक्ष, कांग्रेस