न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। नगर निगम चुनाव को लेकर लगातार सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। पिछले दिनों लगभग एक दर्जन कांग्रेसियों ने मेयर पद की दावेदारी की। आज नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के कार्यालय में विभिन्न वार्डों के पार्षद पद के दावेदारों ने अपने-अपने आवेदन पत्र सौंपे। पार्षद पद का चुनाव लडऩे वालों में वार्ड नंबर 16 से हरिशचंद्र मिश्रा, वार्ड नंबर 7 से काजल चौहान, वार्ड नंबर 3 से असित सरकार, वार्ड नंबर 4 से सुशील मंडल, वार्ड नंबर 39 से सौरव राज बेहड़, वार्ड नंबर 10 से मालती मौर्य, वार्ड नंबर 6 से सुनील कुमार आर्य, वार्ड नंबर 30 से गौरव खुराना, वार्ड नंबर 38 से अरविंद कुमार, वार्ड नंबर 5 से रंजीत विश्वास, वार्ड नंबर 8 से अनुज कुमार, वार्ड नंबर 1 से रोहित कुमार, रामकिशन सैनी, वार्ड नंबर 8 से उमा सरकार, वार्ड नंबर 32 से रामपाल सिंह, वार्ड नंबर 2 से शंभू नाथ मौर्या, वार्ड नंबर 4 से सुशील मंडल और वार्ड नंबर 27 से मधु शर्मा ने अपने-अपने आवेदन पत्र नगर अध्यक्ष को सौंपे। नगर अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि सभी आवेदन पत्रों की जांच कर आला कमान के पास भेजी जाएगी और शीघ्र ही दावेदारों के नाम की घोषणा की जाएगी।
Rudrapur : पार्षद पद के कांग्रेसी दावेदारों ने सौंपे आवेदन, पढ़े पूरी खबर…
