न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। छत्तरपुर, रूद्रपुर निवासी पूर्व सैनिक हवलदार दीप चंद कांडपाल का कल रात हृदय गति रुक जाने के कारण उनके निवास स्थान पर आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर तमाम लोगों ने गहरा शोक जताया।
हवलदार दीप चंद अपने पीछे अपना भरा-पूरा परिवार के साथ साथ सेना को भी लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में अपनी अगली पीढ़ी छोड़ कर गए। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर चित्रशाला घाट काठगोदाम में किया गया । स्टेशन कमाण्डर हल्द्वानी की तरफ पुष्प चक्र अर्पित कर सैनिक सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई।सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।