न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। शहर के समाजसेवियों ने रम्पुरा के काली मंदिर में विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रतिभाग किया। समाजसेवी कैलाश अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सतपाल ठुकराल, बृजेश गुप्ता और प्रकाश पाल की ओर से काली मंदिर में राधा कृष्ण, पंचमुखी हनुमान जी, मां दुर्गा और शिव भगवान आदि देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई ।उन्होंने कहा कि विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजा अर्चना के साथ इन मूर्तियों को स्थापित किया गया है।
रमपुरा शहर की सबसे बड़ी आबादी वाली बस्ती है ऐसे में भव्य मंदिर का निर्माण और मूर्तियों की स्थापना से यहां के लोगों को धार्मिक लाभ होगा। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें रमपुरा के सैकड़ों लोग शामिल हुए और उन्होंने पूजा अर्चना के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी काले बाबा, अशोक गुप्ता, बंटी गंगवार, अशोक राठौर, मदनपाल, राहुल मिश्रा, विनोद मिश्र, विमल सरकार, सोनू कश्यप, परशुराम पाल, राहुल सैनी, कमल सैनी, राजकुमार गुप्ता, रामपाल सिंह, दीपक गुप्ता, बॉबी, अजय गुप्ता, सुकुमार मंडल, जयवीर गंगवार, पिंकी, निक्की पाल, राहुल त्रिपाठी, प्रेमपाल श्रीवास्तव, जीवन पाल आदि मौजूद थे।