14 C
Rudrapur
Wednesday, December 18, 2024

Rudrapur : राजनैतिक छवि खराब करने के लिए वायरल किया कूटरचित ऑडियो, पढ़े पूरी जानकारी….

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि कूटरचित साजिश रच कर उनकी राजनैतिक छवि खराब करने के लिए एक ऑडियो वायरल किया गया है। जिसको लेकर आज उन्होंने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल मनोज रतूड़ी को तहरीर सौंपी। पुलिस को दी गई तहरीर में ठुकराल ने कहा कि बतोर विधायक अपने कार्यकाल के दौरान वह आदर्श कॉलोनी स्थित अपने आवास पर जनता दरबार लगाते थे। उस समय एक युवक वहां आता था और उसने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनकी आवाज को रिकॉर्ड कर और विभिन्न माध्यमों के जरिए एक कूटरचित ऑडियो बना लिया और पूर्व पालिकाध्यक्ष को निशाना बनाते हुए यह झूठा ऑडियो वायरल कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस कूटरचित ऑडियो वायरल होने से उनकी सभी धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई अपराधी भी शामिल हैं और समाज में उनकी मर्यादा व प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान संजय ठुकराल मौजूद थे

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर