न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। लिटल किंगडम स्कूल में छात्र छात्रों के नेतृत्व को प्रोत्साहित करने हेतु इन्वेस्टिचर सेरेमनी (विद्यालय संसद गठन कार्यक्रम) का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस समारोह में विद्यालय के चारों हाउस बछेंद्री हाउस, आर्यभट्ट हाउस, कल्पना चावला हाउस और ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हाउस के हाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन वह अन्य कैप्टन चुने गए और उन्हें औपचारिक रूप से उनके पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रशासिका परविंदर पुरी, प्रधानाचार्या गायत्री खन्ना, विद्यालय के संचालक लक्ष्य शर्मा, उप प्रधानाचार्या सिमरन पुरी, एवं के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात् छात्रों ने प्रेरणादायक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। हाउस कैप्टन चयन की घोषणा इस प्रकार की गई।

हेड बॉय-परमीत सिंह, हेड गलर्- समायरा खान, बछेंद्री हाउस: कैप्टन, उमंग कालड़ा (कक्षा 5),वाइस कैप्टन-वैभव हालदार (कक्षा 4),आर्यभट्ट हाउस (ब्लू हाउस): कैप्टन-द्रांश अरोरा (कक्षा -5) वाइस कैप्टन -दक्ष पाल(कक्षा4) कल्पना चावला हाउस (रेड हाउस), कैप्टन – करन राय, (कक्षा 5), वाइस कैप्टन-भूमि चौहान (कक्षा 4)ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हाउस (ग्रीनहाउस): कैप्टन- साईश अरोरा (कक्षा 5), वाइस कैप्टन-आव्या मॉल (कक्षा 4), विद्यालय कैप्टन:-राघव खोलिया, अनायाह मरियम खेल कैप्टन:-श्रेया सिंह लोधी, साफ -सफाई सुरक्षा इंचार्ज : अक्षत चंद्रा ,इंग्लिश स्पीकिंग इंचार्ज-दिव्यांशी चौधरी डिसिप्लिन हेड काव्य (कक्षा 5)जसमंदीप सिंह (कक्षा 5) सृष्टि सिंह (कक्षा 4), इंशा अंसारी (कक्षा 4) संचालक लक्ष्य शर्मा ने सभी चुने गए छात्रों को शपथ दिलाई और उन्हें ईमानदारी, निष्ठा, और सेवा भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ प्रशासिका परविंदर पुरी ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा-आपका यह सफर केवल शुरुआत है। एक सच्चा नेता वही है जो हर परिस्थिति में धैर्य, अनुशासन और ईमानदारी से काम करे। विद्यालय को आप पर गर्व है।
प्रधानाचार्या गायत्री खन्ना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा -नेतृत्व का अर्थ केवल आगे बढऩा नहीं, बल्कि दूसरों को साथ लेकर चलना होता है। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र दया, जिम्मेदारी और आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व करें। यह पद केवल सम्मान नहीं, एक उत्तरदायित्व है, जिसे निभाना गर्व की बात है। विद्यालय संचालक लक्ष्य शर्मा जी ने अपने संदेश में कहा कि एक अच्छा नेता वही होता है जो पहले अच्छा श्रोता हो। आप सभी छात्रों से उम्मीद है कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करेंगे और अपने साथियों के लिए प्रेरणा बनेंगे। समारोह का समापन राष्ट्रगान और छात्रों के जोशीले नारों के साथ हुआ।