न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर – आज प्रातः विधवानी मार्केट स्थित नागपाल इंटरप्राइजेज के शोरूम में भीषण आग लग गई और देखते-देखते चार मंजिला बिजली के सामान का शोरूम जलकर राख हो गया जिसमें करोड़ों का बिजली का सामान नष्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक शिव अरोड़ा मौके पर पहुंचे और शोरूम स्वामी सतीश नागपाल से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और घटना की पूरी जानकारी ली। आज प्रातः बिजली के समान के चार मंजिला शोरूम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और देखते-देखते आज ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया और करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया ।दमकल की कई गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया घटना की जानकारी मिलने पर विधायक श्री अरोड़ा वहां पहुंचे उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार के समक्ष इस अग्निकांड की घटना को रखा जाएगा और पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता कराई जाएगी।