न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। हिमाद्री जन सेवा समिति के बैनर तले माघ महोत्सव में हमारी संस्कृति, हमारी धरोहर कार्यक्रम में रविवार को काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने रंगारंग और खुशनुमा माहौल के बीच अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेर कर श्रोताओं को जमकर झूमने पर मजबूर कर दिया। लोक गायकों की एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियों ने सामिया लेक सिटी के आसपास के माहौल को भी उत्तराखंड के पर्वतीय मूल की यादों को इतना ताजा कर दिया की कार्यक्रम में मौजूद हर वर्ग का व्यक्ति पहाड़ की संस्कृति और सभ्यता का कायल होता हुआ दिखाई दिया। इस पर यही कहा जा सकता है कि माघ महोत्सव के इस कार्यक्रम में सामिया लेक सिटी परिसर में आयोजित एकदिवसीय रंगारंग कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की बयार बहती हुई दिखाई दी। लोक गायकों ने कुमाऊनी और गढ़वाली गीतों पर अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से पूरे माहौल को बहुत ही रोचक और आनंदित कर दिया। प्रसिद्ध लोक गायक गजेंद्र राणा के सुपरहिट गीत बबली तेरो मोबाइल एवं फुर्की बांध सहित अन्य गायकों ने भी बहुत शानदार गीतों से माहौल में समां बांध दिया।

कार्यक्रम में उमड़ी हजारों की भीड़ देर शाम तक रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच झूमती हुई नजर आई। वहीं छोलिया नृत्य के कलाकारों ने भी अपनी बहुत सुंदर प्रस्तुति पेश की और पहाड़ के पौराणिक बाद्य यंत्रों के कलाकारों ने जिनमें प्रमुखता से ढोल, दमाऊ, रणसिंघा एवं मसक बीन की टीमों ने भी संगीत की शाम में एक शानदार रोशनी उजागर कर दी। लोक गायकों में पहाड़ी गीतों पर प्रस्तुति देने वालों में गजेंद्र राणा, माया उपाध्याय, मोहन चंद जोशी, जितेंद्र तोमक्याल एवं पुरान दानू ने अपनी प्रस्तुतियों से पंडाल में मौजूद श्रोताओं का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश संभल क्षेत्र के आचार्य प्रमोद कृष्णम पीठाधीश्वर धाम, रुद्रपुर शहर के विधायक शिव अरोड़ा, रुद्रपुर नगर निगम के मेयर विकास शर्मा, नैनीताल उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. सतपाल, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, प्रो. आनंद सिंह जीना, आर पी शर्मा, के एल शाह, दीवान सिंह चौहान, खड़क सिंह कार्की, सीएमओ मनोज कुमार, सामिया ग्रुप के सीएमडी जमील अहमद खान, मो आसिम सहित तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएन बेलवाल, पूरण दानू और कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुंदन सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान व्यवस्थाओं को ठीक करने में हिमाद्री जन सेवा समिति के अध्यक्ष आर एस रावत, संयोजक डॉ कुंदन सिंह राठौड़, जीएस रावत कोषाध्यक्ष, जानकी कथायत संरक्षक, महासचिव कुंदन भंडारी सहित सामिया लेक सिटी के अधिकारी आकिल मालिक आदि थे।

स्थानीय कलाकारों ने भी दिखाई अपनी प्रतिभा
रुद्रपुर। सामिया लेक सिटी में आयोजित माघ महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में जहां लोक गायकों और अन्य कलाकारों ने अपनी जबरदस्त प्रस्तुत दी वहीं स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन मंच के माध्यम से किया, इसमें तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित लेक सिटी परिसर में निवास करने वाले कई लोगों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रतिभा को मंच के माध्यम से उजागर कर लोगों की जमकर वहवाही लूटी। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखकर के पंडाल में मौजूद दर्शकों ने भी जमकर उनका उत्साह बढ़ाया, जिससे माहौल में चार चांद लगाते दिखाई दिए। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों एवं प्रतिभाओं का स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया गया, वहीं मुख्य अतिथियों का भी जबरदस्त तरीके से स्वागत आयोजक मंडल की ओर से किया गया।
पहाड़ी उत्पाद सहित अन्य स्टालों पर भी उमड़ी रही भीड़
रुद्रपुर। माघ महोत्सव हमारी संस्कृति हमारी धरोहर के एक दिवसीय आयोजन पर सामिया लेक सिटी परिसर में आयोजन स्थल पर उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में पैदा होने वाले पहाड़ी उत्पाद के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, कॉलोनाइजर एवं खाने-पीने की वस्तुओं के स्टालों पर भी देर शाम तक लोगों की भीड़ उमड़ी रही। वही पुस्तक प्रदर्शनी पर भी छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों ने भी जहां पुस्तकों की जानकारी हासिल करी वही उन्होंने जमकर खरीदारी भी की। उधर पहाड़ी वेशभूषा में महिलाएं भी पर्वतीय क्षेत्र के मूल परिधानों में नजर आई और उनकी वेशभूषा ने पहाड़ की संस्कृति की शानदार झलक दर्शकों के बीच रखी।