न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। उत्तराखंड की विलुप्त होती लोक कला एवं लोक संस्कृति को जीवंतता प्रदान करने के लिए 9 फऱवरी 2025 को हिमाद्री जऩ सेवा समिति काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी परिसर दानपुर में एक दिवसीय सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रम माघ महोत्सव हमारी संस्कृति हमारी धरोहर नाम से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुंदन राठौर ने बताया कि लोक संस्कृति एवं लोक कला के संरक्षण की जिम्मेदारी केवल सरकार का नहीं है इसके लिए आम जनभागीदारी भी आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए य़ह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि इसमें ना केवल उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों के कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में पहाड़ी व्यंजन, उत्पाद एवं विलुप्त होते वाद्य यंत्रों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्वयं सहायता समूह के उत्पाद के साथ साथ पुस्तक, एवं विज्ञान प्रदर्शनी भी प्रदर्शनी में रखी गई है। सामिया लेक परिसर में य़ह प्रथम आयोजन है इसके लिए आम जऩ मानस में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है। सामिया लेक लेक सिटी में विभिन्न समुदाय के लोग अनेकता में एकता का परिचय देते हुए एक खुश और सौहार्द माहौल में रहते हैं इसलिए इस तरह का यह आयोजन पहली बार इस दृष्टिस भी किताकिजा रहा है ताकि लोमेंया में यह भावना भी बनी रहे कि यहां हर वर्ग को एक बेहतर मंच मिलता है। इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले कई दिनों से जोरशोर से चल रही है
Rudrapur : सामिया लेक सिटी में दिखेगी 9 फरवरी को उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक, पढ़े पूरी खबर…
