शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, लाखों के नुकसान का अनुमान, आला अधिकारी मौके पर
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर : आज प्रात: सिडकुल की एक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता। देखते-देखते आग की चपेट में दो ओर फैक्ट्रियां भी आ गई और आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण काफी संख्या में वहां बन रहा सामान जलकर राख हो गया। अनुमान है कि इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक सिडकुल पंतनगर स्थित सेक्टर 6 में आर आर नामक एक फैक्ट्री है जिसमें पैनल बनाए जाते हैं ।

आज प्रात: लगभग 7:00 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी फैल गई ।जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक इस आग की चपेट में आकर पास की ही पायलट फैक्ट्री और टीकेटी फैक्ट्री भी आग की जद में आ गई और आग ने विकराल रूप ले लिया।
पायलट फैक्ट्री में बैटरे बनाए जाते हैं जिस में एसिड होता है जिस कारण आग तेजी से फैलती चली गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। वहां काम कर रहे श्रमिकों ने किसी तरह से वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर सिडकुल की कई कंपनियां के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों फैक्ट्रियों में आग पर काबू पाया गया ।तब तक लाखों का नुकसान हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर जिला व पुलिस प्रशासन के आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंच गए तथा दमकल विभाग के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग लगने के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है यह आंकलन के बाद ही पता लग पाएगा ।फिलहाल सुबह सवेरे इस अग्निकांड की घटना से पूरे सिडकुल में सनसनी फैल गई।