रुद्रपुर। उत्तराखंड के 18 खिलाडिय़ों की टीम आज लद्दाख के लिए रवाना हुई, जहां 2 से 4 अगस्त तक आयोजित होने वाली 9वीं फेडरेशन कप पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025 में वे हिस्सा लेंगे। टीम में जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपनी प्रतिभा का दमखम राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन उत्तराखंड के मुख्य कोच और महासचिव बब्लू दिवाकर ने बताया कि खिलाडिय़ों ने रुद्रपुर स्थित दिवाकर स्पोट्र्स एंड फिटनेस अकादमी में प्रतिदिन 6 से 8 घंटे का कठोर अभ्यास किया है और वे पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तराखंड के खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश को पदक दिलाकर गौरवान्वित करेंगे।
इस चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक विजेता जूनियर खिलाडिय़ों का चयन जूनियर एशियन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025 के लिए किया जाएगा, जिससे उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। टीम के कोच रितिक कुमार और अंकित सिंह, जबकि टीम मैनेजर राजेंद्र गुप्ता को नियुक्त किया गया है। खिलाडिय़ों में पुरुष वर्ग में यश यादव, प्रिंस, बृजेश राजपूत, रोहित, दिवागम सिंह, अभिनव मिश्रा, चेतन्या सिंह राणा, सोहिल, मोहित, अनमोल, अक्षत, विवान, नैतिक कुमार, उत्सव हैं। वहीं महिला वर्ग में अंचल वर्मा, अंशिका मिश्रा, तनिष्का चौहान, साची, वर्णिका शामिल हैं।
