अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण, सर्वसहमति से निकाला बेहतर हल
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। शहर की ज्वलंत समस्या बनी ट्रंचिंग ग्राउंड से निजात दिलाने के बाद जिले के जिलाधिकारी उदय राज सिंह का ध्यान शहर में हो रहे जलभराव पर केंद्रित हो गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी श्री सिंह ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर शहर का भ्रमण किया और जलमग्न हुई कालोनियों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी उदय राज सिंह के साथ शहर के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बताते चलें मानसून के मौसम के चलते उधमसिंह नगर जिले के कुछ शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिसमें रुद्रपुर शहर में काफी पानी जमा हो गया है। जिसमें काफी लोगो के शहर को पलायन करने की बात भी सामने आ रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए आज जिलाधिकारी उदय राज सिंह एसएसपी, सिंचाई विभाग, नगर निगम व कई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राउंड जीरो पर सर्वे के लिए निकले। जहां जलभराव के कई कारण सामने आए।
खामियों को देखते हुए मौजूद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से सलाह के बाद जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने वार्ड 1 फुलसुंगा, फुलसुंगी, दक्ष चौक, तीन पानी डाम समेत आसपास के क्षेत्र में हो रहे जलभराव से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में बने नाले आदि के पुनर्निर्माण के आदेश दिए हैं, जिससे उक्त क्षेत्रों में मशीनों के जरिये सफाई की जा सके। वहीं तीन पानी डाम को भी पुनः निर्माण को निर्देशित किया है, जिसमें डाम को ऊंचा कर अधिक क्षेत्रफल में विकसित कर पानी निकासी की उचित सुविधाजनक हेतु बनाया जा सके। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि शहर में जलभराव की स्थिति बनना चिंताजनक है। जिलाधिकारी द्वारा त्वरित रूप से ट्रंचिंग ग्राउंड से शहरवासियों को निजात दिलाई गई है, अब स्वयं जिलाधिकारी द्वारा ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर जलभराव की समस्या का हल निकालते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं, जो जल्द ही सकारात्मक साबित होंगे। श्री शर्मा ने शहर की जनता से मानसून के दौरान सावधानी बरतने की अपील भी की है। जिलाधिकारी द्वारा किये सर्वे के दौरान एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी सी, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट, एमएनए नरेश दुर्गापाल, सिंचाई विभाग, नगर निगम व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।