न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। अग्रवाल महिला समिति द्वारा सिटी क्लब में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं होली के गीतों के संग गुलाल लगाकर जहां खूब थिरकीं तो वहीं एक महिला रश्मि जिंदल को विभिन्न सब्जियों से सजी मालाएं पहनाई गई और मूर्खाधिराज के ताज से नवाजा भी गया। समारोह में विभिन्न प्रकार के गेम्स खिलाए गए जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में गणेश वंदना के पश्चात ढोल के साथ होली के गानों पर महिलाएं जमकर थिरकीं। मूर्खाधीराज बनी महिला के सिर पर कद्दू का ताज रखकर हाथों में लौकी तलवार रूपी सुशोभित की गई। सब्जियों की माला पहनाई गई भिंडी के कुंडल पहने गए और गुंजिया खिलाई गई। राधा कृष्ण नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित सैकड़ों महिलाओं का मन मोह लिया। राधा कृष्ण अग्रवाल समाज की ही बहुएं बनकर आई थी। कृष्ण के आकर्षक रूप में सौम्या अग्रवाल और राधा के रूप में इति सिंगल ने हठ खेलियों के साथ अपने आकर्षक नृत्य से सबका मन मोह लिया। सभी महिलाएं तालियां बजाती हुई थिरकने लगी। इस दौरान सारा वातावरण राधा कृष्ण के जयघोषों से गुंजायमान हो उठा। यह प्रस्तुति होली मिलन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ने कहा कि आपसी भेदभाव में को भुलाकर होली एक ऐसा पर्व है जो कि प्यार और आपसी सौहार्द का सन्देश देता है।

उन्होंने कहा कि अग्रवाल महिला समिति हर वर्ष महिलाओं के लिए तीज, करवाचौथ, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आदि मौकों पर कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को एक स्थान पर आमंत्रित कर उन्हें स्वस्थ मनोरंजन देने के साथ ही उन्हें पर्वों को एक साथ मिलकर मनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने सभी बहनों को होली पर्व की बधाई देते हुए आपसी सौहार्द के साथ मनाने का आग्रह किया। महामंत्री प्रिया गर्ग ने समारोह में आई सभी महिला आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल महिला समिति समय समय पर सामाजिक कार्यों का भी आयोजन करती रहती है।

इस दौरान कोषाध्यक्ष उषा श्यामपुरिया, दुर्गा गर्ग, कांता अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, राजकुमारी तुलसियान, नीलम अग्रवाल, अनुराधा जैन, कुसुम जैन, शशि बंसल, कमला अग्रवाल, सुमन मित्तल, बबीता मित्तल, नीतू रुंगटा, बबीता मित्तल, पूनम बिंदल, अक्ष अग्रवाल, अंजू बंसल, दीप्ति अग्रवाल, आशा खंडेलवाल, नीतू गोयल, रश्मि जिंदल, गीता श्यामपुरिया सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।