न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर। सी०बी०एस०ई० द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने बाले फुटबॉल टूर्नामेन्ट सुबुतो कप 2024-25 अमेनिटी स्कूल के प्रांगण में खेला गया। फाइनल मैच अमेनिटी पब्लिक स्कूल व साह सतनाम जी स्कूल राजस्थान के साथ खेलते हुए 1-0 से हराकर अमेनिटी ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। सोमवार को आयोजित हुए सुबुतो कप में सम्पूर्ण भारत के अलग-अलग जोन से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया जिसमें कुल 34 टीमों के बीच चार दिवसीय टूर्नामेन्ट का अयोजन किया गया जिसमें से 4 टीमें अपनी उमदा प्रतिभा के आधार पर सेमीफाइनल में पहुँची।
सेमीफाइनल में साह सतनामजी और आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार के बीच तथा अमेनिटी और देवेन्द्र इन्टरनेशनल के बीच कप को लेकर कड़ा संघर्ष हुआ। अंततः फाइनल में अमेनिटी और साह सतनामजी के मध्य मुकाबला हुआ।फाइनल मुकाबले में पहला गोल अमेनिटी स्कूल की ओर से 29 मिनट में अनिमेश के द्वारा मारा गया। गोलकीपर कुनाल, शिवम, मयंक द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत के शिखर तक पहुँचा दिया।इस मौके पर अमेनिटी के कोच श्री राजेन्दो श्री गोलमई द्वारा भी बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। समापन कार्यकम के मुख्य अतिथि माननीय डा० नागेन्द्र शर्मा मुख्य कीड़ा अधिकारी कुमायूँ विश्वविद्यालय, श्रीमती इन्दा त्रिपाठी प्रधानाचार्या व सुनीता अरोरा डायरेक्टर अमेनिटी स्कूल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।