न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। बिगवाड़ा दक्ष रोड पुनर्निर्माण संघर्ष समिति ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा, और जल्द सड़क निर्माण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। समिति के अध्यक्ष दुष्यंत खेतवाल ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि वार्ड नंबर 16 बिगवाड़ा मंडी से दक्ष चौक तक सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है कई वर्षों से वह सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर 15 से 20 सोसाइटिया बनी हुई हैं जिसमें हजारों लोग निवास करते हैं। सड़कों की हालत दयनीय होने के कारण आए दिन दुर्घटना का डर बना रहता है। यहां से सैकडो हजारों लोग सिडकुल जाते हैं और कई स्कूल भी इस मार्ग से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा की 1 वर्ष पहले सड़क निर्माण की जानकारी दी थी। जिसके लिए राज्य योजना के अंतर्गत प्रस्ताव दिया गया था ।लोक निर्माण विभाग ने 1 मई 2023 को प्रथम चरण का शासनादेश जारी कर दिया था, लेकिन तब से अब तक धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ जिससे लोगों में आक्रोश है ।उन्होंने कहा कि बरसात के कारण सड़कों का जल्द गड्ढा भरान किया जाए और सड़क निर्माण को लेकर नगर निगम चुनाव के चलते आचार संहिता से पहले पहले सड़कों का निर्माण कर दिया जाए अन्यथा 6 जुलाई को समस्त कॉलोनी वासी लोक निर्माण विभाग कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी लोनिवि की होगी।