न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोष जताया है। उन्होंने किच्छा विधायक के आवास पर प्रेस कर कहा कि भाजपा सरकार दोहरी मानसिकता के साथ काम कर रही है। जिसकी बानगी रुद्रपुर के भगवानपुर कोलडिय़ा में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान देखनी को मिली। उन्होंने कहा कि एक तरफ सत्ताधारी पार्टी के विधायक जनता को गुमराह कर डीएम दरबार लेकर जाते हैं और उनके पीछे प्रशासन लोगों के घरों को तोडऩा शुरू कर देती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही गरीब लोगों के साथ उत्पीडऩ करने का काम किया है। लेकिन ऐसे उत्पीडऩ के खिलाफ आवाज उठाएगी। कहा कि पुलिस ने वहां पर जिस प्रकार से महिलाओं के साथ अभद्रता की है, उससे साफ है कि पुलिस के जोर पर भाजपा सरकार लोगों के आशियाने उजाडऩे में लगी है। रुद्रपुर में पहले व्यापारियों को उजाड़ा गया अब आम लोगों को घरों से बेघर किया जा रहा है। कहा कि सरकार की इस कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहां पर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, मीना शर्मा, हरीश बावरा, साजिद खान, संजय जुनेजा आदि मौजूद रहे।