वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने अपने भाषण में कहा निश्चित रूप से शीर्ष नेतृत्व ने दूसरी बार जिला अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप कर विश्वास व्यक्त किया है। कहा कि वह शत-प्रतिशत पार्टी को मजबूत करने व आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा का पुन: परचम लहराने का कार्य करेंगे। कमल जिंदल ने स्वागत अभिनन्दन के लिए कार्यकताओं का आभार जताया।
वहां भाजपा नेता सुरेश कोली, पूर्व मेयर रामपाल, अमित नारंग, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, धीरेश गुप्ता, जगदीश विश्वास, सुनील ठुकराल, प्रीत ग्रोवर, उपेंद्र चौधरी, रश्मि रस्तोगी, जुल्फेकार अली, तरुण दत्ता, के के दास, रामप्रकाश गुप्ता, पवन राणा राजेश जग्गा, गजेंद्र प्रजापति, मयंक कक्कड़, धीरेन्द्र मिश्रा, मोहन तिवारी, शाह खान, मीना शर्मा, स्वाति शर्मा, शैली फुटेला, फरजाना बेगम, ममता त्रिपाठी, शम्मी गुप्ता, गीता भरद्वाज, बिट्टू चौहान, एमपी मौर्य, मुकेश रस्तोगी, कैलाश राठौर, राजेंद्र राठौर, गोपाल पटेल, सुनील यादव, योगेश वर्मा, विधान पांडेय, कुलदीप चंद, हरीश भट्ट, राकेश सिंह, रोशन अरोरा, अक्षय अरोरा, किरन विर्क, विपिन कोली, महेश कोली, सोनू अनेजा, आदेश भरद्वाज, निमित्त शर्मा, नरेश उप्रेती आदि रहे।

रुद्रपुर। भाजपा जिला कार्यालय पर नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल का विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में कार्यकताओं ने जोरदार स्वागत किया।
वहीं कमल जिंदल जिला कार्यालय पर अपने काफिले के साथ पहुँचे, जहाँ महिलाओं ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कमल जिंदल के स्वागत में कार्यकर्ताओं की भीड़ नजर आयी। जहाँ बड़ी माला पहनाकर व तलवार भेंट कर विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में जोरदार किया।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कार्यक्रम में कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां अंतिम पायदान पर सामन्य से सामान्य कार्यकत्र्ता भी पार्टी में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करता है। वहीं कमल जिंदल जिनका परिवार जनसंघ के समय भाजपा की सेवा करता रहा है इसके चलते शीर्ष नेतृत्व ने इनके पहले कार्यकाल को देखते हुऐ पुन: जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है उनको दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनने पर शुभकामनायें है। कहा कि जिंदल के नेतृत्व में ऊधम सिंह नगर जिले में आने वाली पांचो विधानसभा में भाजपा 2027 के चुनाव में विजय हासिल करेगी।