गदरपुर ब्लॉक में राज्य की सभी योजनाओं को पहुंचाया जाएगा: मुख्यमंत्री धामी
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में गदरपुर की ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर अपने सहयोगी कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख व ज्येष्ठ प्रमुख के साथ वहां पहुंची और मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गदरपुर ब्लॉक में राज्य की सभी योजनाओं को पहुंचाया जाएगा और योजनाओं को तीनों जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में जनता के बीच पहुंचाया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर ने मुख्यमंत्री को अनेक योजनाओं के बारे में और कुछ ब्लॉक की समस्याओं से अवगत कराया और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री धामी को दिया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक में काफी समस्याएं ऐसी हैं जो काफी लंबे समय से अधूरी है।

वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जो भी समस्या है उन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा और राज्य की जो भी योजनाएं वह ब्लॉक में भेजी जाएगी ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके। सीएम ने क्षेत्र प्रमुख ज्योति ग्रोवर को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में किसी प्रकार की भी समस्या नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र प्रमुख ज्योति ग्रोवर ने सांसद अजय भट्ट मुलाकात और अजय भट्ट को भी उन्होंने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार की राज्य योजनाओं को ब्लॉक तक पहुंचाया जाएगा।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर, ज्येष्ठ प्रमुख कमलजीत कौर, कनिष्ठ प्रमुख रीमा पाइक, अखिलेश ,तिलक गंभीर ,परमजीत सिंह पम्मा केवल सिंह, रिशु मांकड, कार्तिक ,चिराग छाबड़ा, लविश आदि मौजूद थे।


