युथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भुल्लर ने भाजपा सरकार पर किये जमकर प्रहार
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –राजनीति में आरोप और प्रत्यारोपण का सिलसिला कभी नहीं थमता। पक्ष हो अथवा विपक्ष हो हर राजनीतिक दल अपनी गोटियां सेट करने का अभियान चलाते हैं ।आज यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमितर सिंह भुल्लर ने काशीपुर बायपास रोड पर एक होटल मे पत्रकार वार्ता की और उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। भुल्लर ने कहा कि राजनीतिक संगठन के रूप में अब विपक्ष जागृत हो चुका है और सरकार के हर मुद्दे पर विरोध करेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने हिंदू धर्म को मान्यता आस्था के साथ जोड़ दिया है कि मानो हिंदू धर्म भाजपा का है लेकिन हिंदू धर्म में कांग्रेसी भी आस्था रखते हैं ।उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले दिल्ली में केदारनाथ धाम का शुभारंभ किया। बाद में विरोध के चलते अपना निर्णय वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम उत्तराखंड की आस्था है और इसको कहीं भी बदला नहीं जा सकता। भुल्लर ने सरकार पर कई प्रकार की जमीनों के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार यदि जनहित मे काम नहीं करेगी तो कांग्रेस सदैव उसका विरोध करेगी। उन्होंने भाजपा सरकार आगे हाथों लिए कहा कि भाजपा धर्म की दुकान चलाती है जो आम जनता को स्वीकार नहीं है ।केदारनाथ मंदिर से सोना चोरी हो गया लेकिन भाजपा इसका जवाब नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले हैं कोई जो भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हैं लेकिन भाजपा इसका जवाब नहीं देना चाहती। इस मौके पर रुद्रपुर के युवा कांग्रेस नेता सौरभ राज बेहड ,निशांत शाही आदि मौजूद थे।