निवर्तमान मेयर ने अपने कार्यकाल को लेकर की पत्रकार वार्ता
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने आज अपने नगर निगम के 5 वर्ष के कार्यकाल को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की। जहां उन्होंने अपने पिछले 5 साल के कार्यकाल को लेकर तमाम उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्ष में नगर निगम ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं जो आज से पहले कभी नहीं हुए। सिटी क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास पर्याप्त मात्रा में इनकम के साधन नहीं थे, लेकिन सीमित संसाधनों में भी नगर निगम ने शहर के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।उन्होंने कहा किच्छा रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड का कूड़ा अब पूरी तरह से हटाया जा चुका है। ऐसे में नगर निगम की आमदनी बढ़ाने के लिए वहां पेट्रोल पंप और शॉपिंग कंपलेक्स बनाए जाने की मांग राज्य सरकार से की जाएगी ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा शहर में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है जिसके लिए सरकार से कृषि विभाग की लगभग 6 एकड़ भूमि मांगी गई है जहां पार्क और पार्किंग का निर्माण किया जा सके। इसके लिए विधायक शिव अरोरा ने भी प्रयास किए हैं और जल्द ही यह भूमि स्वीकृत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए जन समस्याएं सबसे बड़ा मुद्दा है। ऐसे में प्रत्येक वार्ड में पार्षद के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम बनाई जाएगी जो जनता की समस्या को जानने और उसके समाधान का प्रयास करें ,क्योंकि जनता की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी के माध्यम से आम आदमी को जोड़ा जाएगा ताकि भाजपा का भी विस्तार किया जा सके।
उन्होंने कहा जनता के सहयोग से और आशीर्वाद से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत हासिल की क्योंकि भाजपा के नेता जन सेवक के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा की निगम में एक केंद्र बनाया जाएगा ताकि जनता अपनी समस्या वहां बता सके। इस केंद्र में राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को बताया जाएगा और उसके लाभ जनता को दिए जाएंगे शीघ्र इसकी घोषणा की जाएगी। रामपाल सिंह ने कहा ईमानदारी से काम करना प्राथमिकता रही है। नगर निगम में सिंगल विंडो के जरिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन ,विधवा पेंशन आदि जैसी मूलभूत समस्याओं का भी समाधान किया गया। सिंगल विंडो से जनता की कई समस्याएं दूर हुई। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर शहर अब पहले से बहुत बेहतर हो चुका है ।अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण हो रहा है और शीघ्र ही विद्युत लाइनों को भी अंडरग्राउंड किया जाएगा। उन्होंने कहा की ट्रांजिट कैंप का मुख्य मार्ग दलदल का रूप ले चुका था लेकिन अब वहां सड़कों का चौड़ी करण और डिवाइडर बन चुके हैं बाकी कार्य भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की खाली भूमि को व्यवसायीकरण के लिए सरकार से मांगा गया है लेकिन अभी इसकी अनुमति नहीं मिली है। संभावना है कि शीघ्र ही इसकी अनुमति मिल जाएगी। उन्होंने कहा वेंडिंग जॉन की प्रक्रिया जारी है ।आवास विकास में पानी की लाइन टूटी थी ।जहां 3 करोड़ की लागत से टेंडर किया गया और अब आवास विकास में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सींचने और विकास में पार्टी के पुरोधाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है ।जिनमें पूर्व मंत्री प्रकाश पंत, सुभाष चतुर्वेदी और राजकुमारी गिरी रही हैं जो अब इस दुनिया में नहीं है निगम की ओर से इन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में आपातकाल के दौरान यातना सहने वाले पुरोधाओं के नाम पर भी सड़कों और पार्कों का नामकरण किया गया है ।जिनमें स्वर्गीय बनारसी दास राणा के नाम पर आवास विकास में पार्क, स्वर्गीय चिमनलाल बांबा के नाम पर सिविल लाइन में सड़क और स्वर्गीय ओमप्रकाश गुप्ता के नाम पर भी सड़क का नामकरण किया गया है ।उन्होंने कहा कि इन महापुरुषों की वजह से ही आज भाजपा एक बड़े परिवार की तरह खड़ी हुई है और निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है ।उन्होंने कहा की नगर निगम ने शेर की कई सड़कों को हॉट मिक्स बनाया है सीवरेज प्लांट भी लगाए गए हैं इसके अलावा शौचालय का भी आधुनिकरण किया गया है। नगर निगम द्वारा 4 शौचालय और एक पिंक शौचालय बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने पिछले 5 वर्षों में जन भावना का सम्मान करते हुए हर क्षेत्र में विकास कार्य किया है जो आने वाले समय में भी जारी रहेगा। इस दौरान यशपाल घई, केके दास, अनिल चौहान, विकास शर्मा, नत्थू लाल गुप्ता, बबलू सागर समेत अन्य भाजपाई मौजूद थे।