28.3 C
Rudrapur
Saturday, May 10, 2025

Rudrapur: गौ रक्षा प्रांत मंत्री को जान से मारने की धमकी… पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

विश्व हिंदू परिषद ने कोतवाली में किया प्रदर्शन, तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी पर गौ रक्षा प्रांत मंत्री द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी है। जिससे आक्रोशित आज विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों लोगों ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया। और पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

पुलिस को दी गई तहरीर में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री सुदेश दास गुप्ता ने बताया कि दो माह पहले रुद्रपुर निवासी सिद्धांत जोशी ने देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर गौ रक्षा प्रांत मंत्री यशपाल राज हंस ने उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसको लेकर अब आरोपी गौ रक्षा प्रांत मंत्री को फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए,अन्यथा माहौल बिगाड़ सकता है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जोगेंद्र सिंह चौहान ,सुधाकर द्विवेदी, आशीष गंगवार, सुदेश दास गुप्ता, देवेंद्र अवस्थी ,सुभाष कुमार मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर