न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। डांसस्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव सन्नी पाल जी ने बताया की 28,29 और 30 जून 2024 को चेन्नई में हुई, राष्ट्रीय डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप मे उत्तराखंड डांसस्पोर्ट की टीम से 11 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया जिनमे 8 प्रतिभागियो ने उत्तराखंड के लिए पदक जीते, जिनमें – 2 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य रहे, सीनियर वर्ग मे संध्या और जसप्रीत कौर (स्वर्ण पदक), यशस्वी श्रीवास्तव (रजत पदक), वही जूनियर वर्ग में स्नेहिल अरोड़ा और रूप गांधी (रजत पदक), हर्षिता पनेरू (कांस्य पदक) और सब-जूनियर वर्ग मे प्राची पटेल और हिमानी मेहता ने (कांस्य पदक) जीत कर अपने शहर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया, चेन्नई मे हुयी राष्ट्रीय डांसस्पोर्ट चैम्पियनशिप मे पीटीसी पंजाबी के शो डांस पंजाबी डांस के जज गगन बेदी जी और राष्ट्रीय कोच विनोद शंकर जी जज रहै, इस्मे लगभग 1500 प्रतिभागिओं ने हिसा लिया, सन्नी पाल जी ने ये भी बताया इससे पहले भी हमारे उत्तराखंड की टीम 2 बार राष्ट्रीय डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप (2022-23) में तिरुपत