न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। डिमरी नदी में डूबे युवक का शव आज सुबह ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। युवक मंगलवार शाम को अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे गया। जहां पानी के तेज बहाव के कारण वह उसमें डूब गया। रेस्क्यू के बाद उसे अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक ग्राम भगवानपुर निवासी 22 वर्षीय आकाश कुमार पुत्र दलीप एक फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार शाम को वह अपने दोस्त उमेश के साथ श्री बालाजी धाम मंदिर के पीछे बहने वाली डिमरी नदी के किनारे बैठा हुआ था। बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर काफी ज्यादा और बहाव तेज बना था। इसी दौरान आकाश अचानक असंतुलित होकर नदी में जा गिरा। जिस पर उसके दोस्त उमेश ने शोर मचाया और खुद आकाश को बचाने नदी में कूद पड़ा। लेकिन आकाश का कोई पता नहीं चला। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के समाजसेवी जगदीश जोशी के साथ परिजन तथा कई लोग मौके पर आ पहुंचे। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम भी वहां पहुच गई और मध्य रात्रि तक आकाश की खोज की जाती रही, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिस पर टीम लौट गई। बताया जा रहा है कि आज सुबह नदी का जल स्तर कुछ कम होने पर ग्राम के जगदीश जोशी, विश्वमित्र, श्यामसुन्दर आदि ने नदी में उतर कर आकाश की तलाश शुरू कर दी। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद उन्हें आकाश का शव नदी में डूबा हुआ मिला। शव को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों के साथ ही पटवारी, कानून गो सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी मौके पर आ पहुंचे। उधर, आकाश के परिवार में कोहराम मच गया है।