व्यापार मंडल अध्यक्ष जुनेजा के नेतृत्व में उपनगर आयुक्त को सोंपा ज्ञापन
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -फूलसुंगा स्थित जेपी कॉलोनी फेस 2 में जल भराव से निजात बनाने की मांग को लेकर आए तमाम कॉलोनी वासी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे और उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे को ज्ञापन सौंपा । उपनगर आयुक्त को सौपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जेपी कॉलोनी में बरसात का पानी भर जाता है जिससे वहां जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आसपास खाली प्लाट होने के कारण जल की निकासी नहीं हो पाती ,जिससे लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार हादसों का शिकार भी होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जल भराव के कारण बीमारियां फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष जुनेजा ने कहा कि सिर्फ जेपी कॉलोनी ही नहीं बल्कि पूरे शहर की जल भराव की स्थिति को दुरुस्त किया जाए।

शहर में भी बरसात के कारण जल भराव हो जाता है ।जिससे व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शहर और कॉलोनी में जलभराव से निजात दिलाने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों से भी मुलाकात की जाएगी। उपनगर आयुक्त ने आश्वास्त किया कि वह जल्द ही जेपी कॉलोनी में जल भराव को हटाने के लिए टीमें भेजेंगी ।ज्ञापन देने वालों में संजीव गुप्ता, सुमित गुप्ता, अनुज गंगवार, जगदीश कुमार, श्यामलाल पांडे ,चंद्र मोहन भाकुनी ,रामकिशोर गुप्ता, हीरा पांडे, विकास बंसल, अशोक शाह ,नरेश गंगवार ,नवीन, रामकुमार ,पप्पू ,शिव कुमार ,भानु प्रताप ,सुमित ,अशोक, तेजपाल, विनोद, अमित ,वीरपाल समेत तमाम कॉलोनी वासी मौजूद थे।