33.3 C
Rudrapur
Saturday, April 19, 2025

Rudrapur: विकास प्राधिकरण ने कॉलोनी पर चला बुलडोजर….पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित हो रही कालोनियों पर लगातार एक्शन हो रहा है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला के आदेश पर चार कालोनियों में निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। टीम ने कई अवैध भवनों को भी सील करने की कार्रवाई हुई है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष, ने अनाधिकृत कालोनियों जिनके विरूद्ध नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश पारित है, के विरूद्ध ध्वस्तीकरण कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को मुख्यालय रूद्रपुर कंचन सरदार आदि बिन्सर इन्कलेव रेसीडेन्सी कॉलोनी

add:

कालीनगर रूद्रपुर में लगभग 2 एकड भूमि व विक्रम धारीवाला पुत्र बलविन्दर सिंह, हरभजन सिंह पुत्र अनूप सिंह आदि ग्राम दिनेशपुर रोड रूद्रपुर में लगभग 3 से 4 एकड भूमि में विकसित की जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के साथ-साथ श्री गोविन्द खोलिमा/हितबद्ध व्यक्ति कुमाऊॅ ग्रीन कॉलोनी नेताजीनगर रूद्रपुर में भूतल पर व्यवसायिक भवन/गोदाम/दुकान एवं ऑफिस व बिशन सिंह /हितबद्ध व्यक्ति, फौजी कॉलोनी नेताजीनगर रूद्रपुर में भूतल व प्रथम तल पर निर्मित किये जा रहे व्यवसायिक भवन/दुकानों को प्राधिकरण टीम, राजस्व विभाग ने पुलिस टीम के नेतृत्व में सील की कार्रवाई सम्पन्न की गई। क्षेत्रीय काशीपुर ने सरोज देवी पत्नी सुरेन्द्र वीर, अनीता पत्नी सुरेन्द्र कुमार द्वारा मौ. खालसा तहसील काशीपुर लगभग 10 एकड भूमि व आशीष अरोरा, गंगे बाबा रोड, बैलजुडी में लगभग 3 से 4 भूमि में विकसित की गई/जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में संयुक्त सचिव/उपजिलाधिकारी के उपस्थिति में प्राधिकरण टीम, पुलिस बल एवं राजस्व विभाग के साथ उक्त कार्रवाई सम्पन्न की गई। उपाध्यक्ष रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर