न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – अंबेडकर पार्क अतिक्रमण मुक्त कराने व अन्य मांगों को लेकर दर्जनों लोगों ने कल से अंबेडकर पार्क में धरना शुरू कर दिया था। आज मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल वहां पहुंचे और आंदोलन रत लोगों का धरना समाप्त कराया। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद अंबेडकर पार्क में ठेलियां नहीं खड़ी होगी। इसे कहीं अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा। उनके आश्वासन पर लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। गोरतलब है की छह सूत्रीय मांगों को लेकर कल अंबेडकर पार्क में लोगों ने धरना शुरू कर दिया था उनका कहना था कि अंबेडकर पार्क को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए जो ठेलियां यहां खड़ी है उन्हें हटाया जाए।
साथ ही पार्क में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए। पार्क में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए ।विद्युत व्यवस्था सही कर विद्युत पोल व हाई मसट लाइट लगाई जाए। पार्क का पुनर्निर्माण कर छायादार वृक्ष और फुलवारी की व्यवस्था की जाए और बाबा साहब की प्रतिमा वाले पार्क में गेट लगाकर उसे व्यवस्थित किया जाए। जिस पर आज मुख्य नगर आयुक्त दुर्गापाल धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि दीपावली के बाद सब ठेली वालों को यहां से स्थानांतरित कर दिया जाएगा। जिस पर धरना समाप्त कर दिया गया।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा ,कोषाध्यक्ष संदीप राव, सतपाल ठुकराल दीपक सागर, रणजीत सागर, शिव कुमार, विशाल मेहरा ,राजकुमार ,चंदन, राजपाल ,जितेंद्र एल सागर, साजन जाटव, सुरेश चंद्र , रविंद्र सिंह, अंकित सागर ,सुरेश भारती, विजय सिंह, मिंटू आदि मौजूद थे।