न्यूज़ प्रिंट, जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने स्पोर्ट स्टेडियम पहुंच कर 5वे राज्य ओलंपिक खेल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी व जिला अभिहित अधिकारी को निर्देश दिए की खिलाड़ियों को निर्धरित फूड चार्ड के अनुसार भोजन दिया जाय, कहा कोई भी कमी न होने पाए।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने खिलाड़ियों के लिए बन रहे भोजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा बच्चो को को ताजी भोजन के साथ ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे कार्यों को बखूबी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान एसडीएम मनीष बिष्ट, गौरव पांडे, प्रभारी अध्यक्ष ओलंपिक संघ महेश नेगी, महासचिव डी के सिंह, खेल अधिकारी जानकी कार्की, युवा कल्याण अधिकारी बी एस रावत, डी एस ओ विपिन कुमार, अभिहित अधिकारी प्रकाश फुलारा, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी, कोचेस, आदि मौजूद थे।