37.2 C
Rudrapur
Saturday, July 5, 2025

Rudrapur: कर्मचारियों ने आज सहकारी समिति में हाथों पर काली पट्टी बांधकर सरकार का किया विरोध… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

कर्मचारी बोले मांगे पूरी नहीं हुई तो कल से होगा धरना प्रदर्शन

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर। सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मांग पत्र व हड़ताल नोटिस जिला सहायक निबंधक सहकारिता रुद्रपुर को दिया था जिसका अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है उधर संगठन के नैनीताल व ऊधम सिंह नगर के कर्मचारियों ने हड़ताल कार्यक्रम के अनुसार आज अपनी अपनी समितियों में बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
संगठन के अध्यक्ष प्रकाश जोशी व सचिव शुभम त्यागी ने कहा कि विभागीय अधिकारी संगठन के मांग पत्र का जल्द से जल्द संज्ञान ले और कर्मचारियों की समस्या का स्थाई समाधान निकाले।

यदि विभाग कोई सुनवाई नहीं करता है तो कर्मचारी कल से 5 जुलाई तक विभागीय कार्यों का बहिष्कार कर केवल किसानों का कार्य करेंगे, 6 जुलाई को एस डी एम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन दिया जाएगा, 8 जुलाई को दोनों जनपदों नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले के कर्मचारी जिला सहायक निबंधक का विकास भवन कार्यालय पर घेराव व धरना देंगे, इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया जाता है तो 10 जुलाई से दोनों जनपदों की सहकारी समितियों में पूर्ण रूप से ताला बंदी के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर