न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर – पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के चचेरे भाई का निधन हो गया।उनके निधन का समाचार पाते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम लोगों ने उनके आवास पहुंचकर गहरा दुख जताया। पूर्व विधायक ठुकराल के ताऊजी स्वर्गीय ज्ञानचंद ठुकराल के पुत्र अरुण ठुकराल नीटू किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उपचार चल रहा था ।उनकी बहन ने अपनी किडनी का हिस्सा अपने भाई को दिया था और ऑपरेशन भी सफल हो गया था। ऑपरेशन के उपरांत वह अस्पताल में ही बेड रेस्ट पर थे पर अचानक हृदय घात पडने से बीती मध्य रात्रि उनका निधन हो गया ।दिवंगत नीटू ठुकराल के दो पुत्र हैं और वह अपने व्यवसाय से जुड़े हुए हैं ।नीटू ठकराल के निधन पर तमाम राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने गहरा शोक जताया ।पूर्व विधायक और नीटू ठुकराल के बड़े भाई राजकुमार ठुकराल ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर आने के बाद दोपहर के उपरांत अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने पर एलानंस स्थित उनके निवास स्थान पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।