न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। इंग्लैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीडि़त आज एसएसपी दरबार पहुंचा है। पीडि़त ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है। थाना दिनेशपुर निवासी पुन्नू मंडल ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसके पड़ोसी ने तीन जनवरी २०२३ को आवास विकास रुद्रपुर में खुले एक सेंटर में कार्यरत व्यक्ति से मिलवाया था। जिसने विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही। इस पर पुन्नू ने अपने पुत्र रोहित मंडल को विदेश भेजने के लिये कहा।
पुन्नू के मुताबिक सेंटर के संचालकों ने 11 लाख रुपए खर्च बताया। जिसके बाद उन्होंने जमीन गिरवीं रखकर पांच लाख रुपये सेंटर स्वामी को दे दिये। पीडि़त का आरोप है कि एक साल बीतने के बाद भी उसके पुत्र को विदेश नहीं भेजा गया। उसने जब पैसे मांगे तो पहले टाल मटोल करते रहे, फिर उसके साथ गाली-गलौच की और धमकी दी। इस मामले में पीडि़त ने 18 जून को एसपी सिटी को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर, एसएसपी ने पीडि़त से सभी दस्तावेजों के साथ उनसे मिलने को कहा है।