न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। मौहल्ला भूतबंगता में अज्ञात कारणों के चलते एक युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय काजल पुत्री कन्हैयालाल अपनी मां, बहन व भाईयों के साथ मौहल्ला भूतबंगता गली नम्बर 6 में किरायेदार के रूप में रहती थी। उसकी मां घरों में काम करती है जबकि बड़ी बहन सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्यरत है। बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर उसकी मां और बड़ी बहन काम पर गये हुए थे और घर में छोटे भाई बहन मौजूद थे।

काजल ने घर में टीन के नीचे बल्ली से कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब छोटे भाई बहनों ने उसे लटका हुआ देखा तो उन्होंने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मकान ने काजल की मां व बहन को घटना की सूचना देने के साथ ही पुलिस को भी मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही काजल की मां व बहन के साथ ही पुलिस कर्मी भी मौके पर आ पहुंचे। तब तक काजल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर परिजनों से आवश्यक जानकारी लेने के बाद शव अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका काजल की फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है।