न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। रुद्रपुर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्यमंत्री एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष माननीय फऱज़ाना बेगम जी के आगमन पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा उनका सादर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों और संगत ने पारंपरिक स्वरूप में पुष्पगुच्छ, सरोपा एवं सम्मान प्रतीक भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर फरज़ाना बेगम जी ने गुरु परंपरा को नमन करते हुए कहा कि गुरुद्वारा केवल इबादत का स्थल नहीं, बल्कि समरसता, सेवा और एकता का प्रतीक है।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड आज समानता, सुरक्षा और समावेशी विकास की दिशा में सशक्त क़दम बढ़ा रहा है। समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर अल्पसंख्यक समुदायों के लिए जो योजनाएं और नीतियाँ लाई जा रही हैं, वह सराहनीय हैं। फऱज़ाना बेगम जी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में अल्पसंख्यक आयोग को जिस गरिमा और कार्यक्षमता के साथ सशक्त बनाया गया है, वह अभूतपूर्व है।