29.9 C
Rudrapur
Sunday, July 6, 2025

Rudrapur: हार्टफुलनेस संस्थान ने कराया तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

 न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- हार्टफुलनैस संस्थान द्वारा  योग केन्द्र, जैन मंदिर , रुद्रपुर  के प्रागंण मे तीन दिवसीय ध्यान शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन हार्टफुलनैस, रुद्रपुर केन्द्र की संयोजक, डा. सीमा अरोरा एवं योग केंद्र संयोजक श्रीमती वीना द्वारा किया गया ।  इस अवसर पर स्थानीय 25 प्रतिभागियों को हार्टफुलनैस संस्थान द्वारा  यौगिक प्राणाहुति से युक्त रिलैक्सैसन, ध्यान, रिजुविनेशन, तथा अंतर्मन से जुडने  की सरलीकृत तकनीकों का अभ्यास कराया गया।  शिविर को सफलतापूर्वक संचालित करने मे हार्टफुलनैस संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षको,  अरविंद, गजेन्द्र पाल, एम पी अवस्थी, विपिन त्रिपाठी , डॉ.आर.बी.सिंह एवं श्रीमती रजनी गुलाटी आदि का विशेष योगदान रहा।सभी प्रतिभागियों को गृहस्थ जीवन मे आसानी से अपनाई जा सकने योग्य , सुविधाजनक व प्रभावकारी  तकनीको का अभ्यास भी करवाया गया। शिविर मे योग केंद्र से किरण, सुगंधा,उमा, पवन, लखपत, राजेश ग्रोवर, सुभाष नारंग एवं हार्टफुलनैस संस्था से  सुभाष गुंबर एवं कस्तूरी उपस्थित रहे ।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर