32.8 C
Rudrapur
Sunday, July 20, 2025

Rudrapur: गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा सम्पन्न, पंतनगर एयरपोर्ट पर ससम्मान विदाई

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा शनिवार को पंतनगर एयरपोर्ट से विदाई के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती फरजाना बेगम ने श्री शाह का आत्मीय स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

श्री शाह की यह यात्रा प्रदेश में प्रशासनिक ऊर्जा, विश्वास और उत्साह का संचार कर गई। यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली “डबल इंजन सरकार” की उस नीति का परिचायक रहा, जिसके तहत उत्तराखंड को विकास की मुख्यधारा में अग्रणी बनाने की योजना पर बल दिया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की विशेष सराहना की गई। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखंड में आधारभूत संरचना, निवेश, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है।

मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई “समान नागरिक संहिता”, “पलायन रोकथाम नीति”, “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की पहलों को ‘मील का पत्थर’ करार दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि इन योजनाओं से राज्य में रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं।

अमित शाह की यह यात्रा उत्तराखंड को विकास, सुरक्षा और सांस्कृतिक पहचान के क्षेत्र में और सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत संदेश दे गई है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर