27.7 C
Rudrapur
Saturday, July 26, 2025

Rudrapur: मैं बाहरी नहीं बल्कि गांव की बहू और बेटी हूं : कोमल

अवश्य पढ़ें

विधायक बेहड़ के शहरी और बाहरी कहने पर चौधरी ने दिया जवाब, बोलीं- भाजपा की होगी एकतरफा जीत

न्यूज प्रिन्ट संवाददाता
रुद्रपुर।
आखिरी चरण में पहुंच चुके पंचायत चुनाव में अब जुबानी जंग तेज हो चुकी है। तमाम बड़े नेताओं ने कुछ सीटों से इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। ऐसे में अब सभी आमने-सामने हो गए हैं। पिछले दिनों विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा था कि कुरैया सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी कोमल चौधरी शहरी और बाहरी प्रत्याशी हैं, ऐसे में जनता उन्हें नकार देगी। छतरपुर में जनसंपर्क के दौरान जब इस मामले में भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह कहीं भी शहरी और बाहरी नहीं है। वह गांव की ही बेटी और बहू है। मटकोटा में वह रहती हैं और धर्मपुर में उनका ननिहाल है, ऐसे में यह आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जीत कर प्रत्याशी घोषित किया है, जिस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगी।

जनता की मूलभूत समस्याएं सड़क, नाली, पानी, राशन कार्ड व अन्य का वह प्राथमिकता से समाधान करेंगे और हर संभव क्षेत्र को आगे लेकर जाएंगी।
भाजपा प्रत्याशी के पति उपेंद्र चौधरी ने कहा कि उनकी यह राजनीतिक शुरुआत है। लेकिन विधायक बेहड़ एक दिग्गज नेता रहे हैं और उन्हें ऐसी बातें करना शोभा नहीं देती। वह बाहरी और स्थानीय का आरोप लगा रहे हैं तो अपने पुत्र को उन्होंने नगर निगम चुनाव से अपने ही वार्ड आवास विकास से न उतार कर जगतपुरा से खड़ा क्यों किया था।


मलसा में रहकर वह रुद्रपुर से विधायक बने और बाद में यहां से हारने के बाद वह किच्छा से विधायक बन गए। ऐसे में इतने वरिष्ठ नेता को इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पंचायत चुनाव कोमल चौधरी और सुनीता सिंह के बीच में है ऐसे में उन्ही को ही यह चुनाव लडऩे दें ।उपेंद्र चौधरी कहा कि विधायक के ही कारण मजबूत प्रत्याशी संदीप चीमा का टिकट काटा गया यदि संदीप चीमा यहां से चुनाव लड़ते तो तगड़ी फाइट होती, लेकिन अब यह चुनाव एक तरफ है और भाजपा 100 प्रतिशत जीत हासिल करेगी। क्योंकि समाज का हर वर्ग उनके साथ है।

चौधरी ने कहा यदि विधायक को किसी बात पर आपत्ति है तो वह आमने-सामने आकर बात करें। इस दौरान उन्होंने छतरपुर में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस मौके पर चुनाव प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा टिंकू, हरीश भट्ट, जितेंद्र सिरोही, नरेंद्र सिरोही, प्रहलाद परिहार, रवि चौधरी, कुलदीप सिंह, नितिन सिंह, शमशेर भट्ट, रवि रावत, संदीप रावत, देवेंद्र भट्ट मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर