न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। गठन के मात्र एक महीने में ही टीम भूमित्रम संस्था ने ओमेक्स और मेट्रोपोलिस सोसाइटी के आसपास लगभग 600 पौधे लगा चुकी है। इसी वर्ष पर्यावरण दिवस पर अस्तित्व में आई भूमित्रम टीम धरा को हरा बनाने के उद्देश्य से काम कर रही है। ओमेक्स और मेट्रोपोलिस के आसपास के इलाकों को भरने के बाद इस सप्ताह इस टोली ने जंगल का रुख किया और जा पहुंची टांडा जंगल के नादिया धाम, जहां उन्होंने दुर्गम परिस्थितियों की परवाह न करते हुए 151 पेड़ लगाए। भूमित्रम टीम की कार्यशैली अपने आप में अनुकरणीय है। ये टोली हर शनिवार को घूमकर पेड़ो के लिए जगह ढूंढती है और रविवार की सुबह ड्रिल मशीन, पौधे, खाद और पानी लेकर निकल पड़ते है धरा को हरा करने। इस रविवार का दिन काफी मेहनत भरा रहा जिसमे मात्र 6 सदस्यों ने 151 पेड़ लगाए । आज के वृक्षारोपण में योगेश लांबा, अमित राठौर, मनमोहन पुरोहित, बाल कृष्ण भट्ट, विहान लांबा और गौरिका शांडिल्य ने भाग लिया।