31.5 C
Rudrapur
Monday, July 7, 2025

Rudrapur: जांच अधिकारी पर लगाया मारपीट व उत्पीड़न का आरोप…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की को दो युवकों ने घेर लिया और उसे बंधक बनाकर जबरन ले जाने लगे । शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने उसे लड़की को बचाया और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कुछ दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन अब  पीडिता के परिजनों  का आरोप है कि जांच अधिकारी  लड़की के साथ ही मारपीट व उत्पीड़न कर रही है। पीड़ित परिवार ने कोतवाल से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। गौरतलब है कि 15 जुलाई को पैराडाइज हिल के पास एक नाबालिग लड़की को दो युवकों ने घेर लिया और जबरन उसे ले जाने का प्रयास करने लग शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों ने लड़की को बचाया और दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 19 जुलाई को मुकीम व इकराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और घटना की विवेचना के लिए एक जांच अधिकारी की नियुक्ति कर दी थी।  लड़की के परिजनों का कहना था की जांच अधिकारी ने पूछताछ के नाम पर उनकी नाबालिग लड़की को बुलाया और उससे मारपीट कर उसका उत्पीड़न किया तथा यह कहा कि वह लड़की उन लड़कों को जबरन फंसा रही है जबकि एक वीडियो में आरोपियों की मां इस लड़की को धमकाते हुए नजर आ रही है। ऐसे में पीड़ित परिवार ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल मनोहर सिंह से न्याय की गुहार लगाई है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर